नई दिल्ली, अगस्त 22 -- हीरो मोटोकॉर्प ने नई ग्लैमर X को लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने भारतीय बाजार के 125cc कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में तहलका मचा दिया है। खास बात यह है कि यह देश की पहली 125cc मोटरसाइकिल है जो क्रूज कंट्रोल के साथ-साथ कुछ ऐसे अन्य फीचर्स के साथ आती है जो इस सेगमेंट में पहले कभी नहीं देखे गए। अब पता चला है कि हीरो का एक और पॉपुलर 125cc मॉडल एक्सट्रीम 125R जल्द ही क्रूज कंट्रोल, राइड-बाय-वायर और राइड मोड्स के साथ लाने की तैयारी में है।न्यू एक्सट्रीम 125R की खास बातें एक्सट्रीम 125R में ना केवल क्रूज कंट्रोल मिलेगा, बल्कि इसमें ग्लैमर X वाले सभी फीचर्स भी शामिल होने की संभावना है। इसका मतलब है कि इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल होगा, जो क्रूज कंट्रोल का रास्ता खोलेगा। इसमें तीन राइडिंग मोड्स ईको, रोड और पावर मि...