नई दिल्ली, अगस्त 22 -- हीरो मोटोकॉर्प ने चुपचाप अपनी पॉपुलर बाइक हीरो एक्सट्रीम 125R (Hero Xtreme 125R) का नया सिंगल-सीट वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 1 लाख रखी गई है। यह वैरिएंट कंपनी की टॉप-एंड स्प्लिट-सीट ABS मॉडल से 2,000 रुपये सस्ता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- नई हीरो ग्लेमर और TVS रेडर में कौन पैसा वसूल? जानिए कौन असली किंग? वरना पछताएंगेपोजिशनिंग और कीमतें एक्सट्रीम 125R (Xtreme 125R) सिंगल-सीट की कीमत 1,00,000 रुपये है। वहीं, स्प्लिट-सीट IBS वैरिएंट की कीमत 98,425 रुपये है। इसके अलावा स्प्लिट-सीट ABS वैरिएंट की कीमत 1,02,000 रुपये है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं। इस हिसाब से नया वैरिएंट, मिड-लेवल ऑप्शन के तौर पर ग्राहकों को मिलता है।क्या है बदलाव? इस वैर...