पलामू, सितम्बर 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। हीरो कंपनी के अधिकारियों ने मंगलवार को शहर के विभिन्न ऑटो पार्ट्स दुकानों में छापेमारी कर डुप्लीकेट सामान की जांच की। यह कार्रवाई हाई कोर्ट के आदेश पर की गई। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी को सूचना मिली थी कि कई दुकानों पर हीरो कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचा जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई। छापेमारी के दौरान कंपनी के साथ पुलिस बल भी मौजूद थे जिसे शहर थाना से उपलब्ध कराया गया। अधिकारियों के दल में एक महिला अधिकारी भी शामिल थीं जिन्हें हाई कोर्ट की ओर से नियुक्त किया गया है। टीम ने दुकानों की गहन जांच की और डुप्लीकेट सामान की बरामदगी से जुड़ी पूरी जानकारी फिलहाल साझा करने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि पूरी रिपोर्ट तैयार कर हाई कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी। ...