नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- भारत में यामाहा (Yamaha) ने अपनी नई बाइक FZ-RAVE लॉन्च कर दी है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.17 लाख (दिल्ली) रखी गई है। यह बाइक FZ सीरीज का नया चेहरा है, जो अब पहले से ज्यादा स्पोर्टी, कम्फर्टेबल और सिटी राइडिंग के लिए एकदम फिट बन गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 2 दिसंबर को लॉन्च होगी मारुति ई-विटारा, फुल चार्ज पर 500Km दौड़ेगीडिजाइन - सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव नई FZ-RAVE को देखकर साफ पता चलता है कि यामाहा (Yamaha) ने इसे खासतौर पर युवा राइडर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। इसमें फुल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और पोजीशन लाइट मिलता है। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक पर दिए गए वेंट्स इसे बोल्ड लुक देते हैं और कॉम्पैक्ट एग्जॉस्ट डिजाइन बाइक के रियर पार्ट को क्लीन और मॉडर्न बनाता है। सिंगल-पीस सीट और ...