कोडरमा, नवम्बर 18 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि हीरोडीह स्टेशन और यदुडीह हॉल्ट के आसपास हाई स्पीड ट्रेन संचालन के लिए रेलवे लाइन की दोनों तरफ घेराबंदी का कार्य किया जा रहा है। इस कारण स्थानीय लोगों के दैनिक आवागमन पर प्रभाव पड़ रहा है और कई जगहों पर आवाजाही बाधित होने की समस्या सामने आई है। विधायक अमित कुमार यादव ने पूर्व मध्य रेलवे, धनबाद के मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्रा तथा अन्य संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने जनहित को प्राथमिकता देते हुए दोनों स्टेशनों पर सुगम आवागमन की व्यवस्था करने की मांग रखी। विधायक ने कहा कि हीरोडीह स्टेशन पर हीरोडीह केबिन से हीरोडीह फाटक तक पहुँच पथ का निर्माण आवश्यक है। यदुडीह स्टेशन पर यदुडीह अंडरपास तक पहुँच मार्ग बनाया जाए, ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। रेल अधिकारियों ने इस पर सकारात्मक पह...