गिरडीह, सितम्बर 23 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमंडल के हीरोडीह थाना क्षेत्र के कटोरी पंचायत स्थित दुधनिया गांव में सोमवार को प्रतिबंधित गो हत्या और गो मांस की अवैध बिक्री का मामला सामने आया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। वहीं दुधनिया गांव के रहनेवाले आवेदक दुर्गा बेसरा के आवेदन के आधार पर हीरोडीह थाना कांड संख्या 127/25 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है। गांव के एक आदिवासी बुजुर्ग का बैल शाम तक घर नहीं लौटा। बैल की तलाश में जब वह जंगल की ओर गए तो एक मुस्लिम परिवार के घर के पीछे खून के धब्बे, गोबर और अन्य अवशेष देखकर उन्हें शंका हुई। पास ही तीन युवक दिखाई दिए- रुस्तम अंसारी, मोतीलाल सोरेन और सुरेश बेसरा। यह नजारा देखकर उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलते ...