गिरडीह, नवम्बर 1 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के हीरोडीह क्षेत्र के ग्रामीण इन दिनों खरगडीहा बिजली पावर हाउस की लचर व्यवस्था से बेहद परेशान हैं। आए दिन बिजली की अनियमित आपूर्ति और बार-बार ट्रिपिंग से आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों ने गिरिडीह विद्युत कार्यपालक अभियंता से शीघ्र बिजली व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की है। इस संबंध में झारखंड आंदोलनकारी मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि जमुआ क्षेत्र में बिजली की स्थिति पिछले एक सप्ताह से बेहद खराब है। उपभोक्ता बार-बार शिकायत करने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि जब ग्रामीण खरगडीहा बिजली कार्यालय के पदाधिकारियों से अपनी समस्या बताना चाहते हैं तो उनके फोन या तो बंद रहते हैं या वे फोन रिसीव नहीं करते। पाण्डेय ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही बिजली की स्थि...