गिरडीह, जुलाई 14 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। हीरोडीह पुलिस ने कि दो बाइक के साथ तीन बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस मामले को लेकर खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने रविवार को प्रेस वार्ता कर मामले कि जानकारी दी है। एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि चोरी की दो बाइक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि घोड़थम्बा ओपी थाना क्षेत्र के खेतो के रहनेवाले वरुण कुमार यादव का पल्सर बाइक विगत बुधवार को अज्ञात चोर के द्वारा परसन ओपी क्षेत्र के केन्दुआ मोड़ से चोरी कर ली गयी थी। दूसरे दिन वही चोर चोरी की गयी बाइक से हीरोडीह के पुराना थाना भवन से गुजर ही रहा था कि बाइक पर बाइक मालिक की नजर पड़ गयी। इसके बाद उसका पीछा करते हुए लोगों ने चोर को पकड़ लिया और...