नई दिल्ली, फरवरी 18 -- अक्सर कहते हैं कि अगर तकदीर मेहरबान हो, तो समंदर में गिरने के बाद भी किनारा मिल ही जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ दो नौजवानों के साथ जो बाइक पर फर्राटा भर रहे थे, लेकिन अगले ही पल मौत के जबड़े में जाते-जाते बच गए। इस खौफनाक मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। ये वीडियो प्रतीक सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया। इसमें देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार बाइक पर सवार तीन युवक सड़क पर आगे बढ़ रहे हैं। सामने एक कार और एक लारी चल रही होती है। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ जाता है और दोनों लड़के सीधा लारी के नीचे गिर जाते हैं। कुछ सेकंड के लिए ऐसा लगता है कि अब सब खत्म, लेकिन तकदीर ने ऐसा पलटा मारा कि दोनों लारी के पहियों के बीच में आकर बच गए। बस चंद इंच का फासला और ये हादसा दर्दनाक मौत में बदल सकता था। ये ...