नई दिल्ली, अगस्त 29 -- स्लीक बन क्लासी ट्रेंड है। जिसे अक्सर ट्रेडिशनल लुक पर हीरोइनें फॉलो करते दिख जाती हैं। दीपिका पादुकोण हो या फिर अनन्या पांडे, सिंपल स्लीक हाई या फिर लो बन में एक्ट्रेसेज अक्सर रेडी होती हैं। जिसे देखकर आजकल गर्ल्स भी इसे ट्राई करना चाहती हैं। खासतौर पर वेडिंग फंक्शन के लिए वो स्लीक बन बनवाना पसंद करती हैं। लेकिन स्टाइलिस्ट की बात मानें को कुछ खास फेस शेप की लड़कियों को स्लीक बन का आइडिया छोड़ देना चाहिए। क्योंकि ये लुक खूबसूरती बढाने के बजाय आपके फेस को और भी ज्यादा हैवी दिखाएगा।क्यों एक्ट्रेसेज पर सुंदर दिखता है स्लीक बन आलिया भट्ट हो या फिर तमन्ना भाटिया, ये सारी एक्ट्रेसेज स्लीक बन हेयरस्टाइल में दिख जाती है और ये हेयरस्टाइल उनकी खूबसूरती को बढ़ा देता है। दरअसल, इन एक्ट्रेसेज और मॉडल्स के फेस काफी स्कल्पटेड होते...