नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- दिवाली तो बीत गई और साथ में हमे मिले ढेर सारे फैशन इंस्पिरेशन। जिसे देखकर लड़कियां जरूर आने वाले वेडिंग सीजन में रेडी होने वाली हैं। आलिया भट्ट से लेकर शोभिता धूलिपाला, अनन्या पांडे, सुहाना खान के स्टनिंग लुक दिवाली पर दिखे। जिसमे हैवी लहंगा से लेकर मखमली कुर्ता और साड़ी शामिल है। इन लुक्स को देखकर आप भी नेक्स्ट वेडिंग के लिए रेडी हो सकती हैं। तो देर ना करें और देख ले कप्तान से लेकर स्टनिंग लहंगा वाले इन एक्ट्रेसेज के लुक्स।शोभिता धूलिपाला का मखमली कुर्ता सर्दियों की शादी में मखमली कुर्ता इस साल भी आउट आफ ट्रेंड नहीं दिखेगा। शोभिता धूलिपाला ने दिवाली सेलिब्रेशन के लिए ब्यूटीफुल पर्पल शेड के मखमली फैब्रिक वाले कुर्ते को चुना है। जिसके साथ स्लीक हेयर बन और गोल्डन ईयररिंग्स परफेक्ट दिख रहा है।शिमरी कफ्तान में दिखेंगी...