अल्मोड़ा, अप्रैल 28 -- अल्मोड़ा। हीरा-डुंगरी वार्ड की पार्षद एकता वर्मा व अन्य लोगों ने वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की। कहा कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी देखी गई है। निजी आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन गुलदार गुलदार एक साथ घूमते हुए कैद हुए हैं। इससे क्षेत्र की जनता में दहशत व्याप्त है। उन्होंने जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...