मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर से चोरी हुए 40 लाख रुपये के हीरा जड़ित सोने के आभूषण के साथ विशेष पुलिस टीम ने सीतामढ़ी से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। बीते 27 अक्तूबर को मिठनपुरा थाना के रमना पंजाबी कॉलोनी निवासी जगजीत सिंह के घर में चोरी हुई थी। सीतामढ़ी के गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर चोर गिरोह को चिह्नित कर छापेमारी की। सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने गुरुवार को बताया कि कांड की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर एएसपी टाउन सुरेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। इसमें डीआईयू एवं मिठनपुरा थानेदार संतोष कुमार पंकज को भी शामिल किया गया था। एसआईटी ने मुखबिरों की सूचना और तकनीकी बिंदुओं पर लगातार जांच की। सत्यापन के ...