नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हीरा ग्रुप की मालकिन नोहेरा शेख के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग के बड़े मामले में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। ईडी के हैदराबाद जोनल कार्यालय ने शेख की कुर्क की हुई एक अचल संपत्ति 19.64 करोड़ रुपए में नीलाम कर दी। इस संपत्ति का रजिस्ट्रेशन शुक्रवार को खरीदार के नाम पर उप-पंजीयक कार्यालय में पूरा हो गया। यह संपत्ति ईडी ने 16 अगस्त 2019 को अनंतिम कुर्की आदेश के तहत जब्त की थी। नोहेरा शेख पर गंभीर आरोप हैं कि उन्होंने हीरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के नाम पर आम लोगों से करीब 5,978 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम जमा की। लोगों से लुभावने वादे किए गए थे कि हर साल 36 प्रतिशत से भी ज्यादा का मुनाफा मिलेगा, लेकिन न तो ब्याज दिया गया और न ही मूल रकम लौटाई गई। इससे हजारों परिवार बुरी तरह ठगे गए। तेलंगाना, आंध्...