लखनऊ, नवम्बर 15 -- चिट फंड कंपनी हीरा गोल्ड एक्जिम प्रालि. के सीईओ व 5600 करोड़ के घोटाले के आरोपी नौहेरा नन्ने साहब शेख के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। विश्वास खंड-3 निवासी व्यवसायी सय्यद लरेब ने मुकदमा दर्ज कराया है। व्यवसायी और उनकी पत्नी को गोल्ड में निवेश के नाम पर 36 फीसद अधिक रिटर्न का हवाला देकर ठगी की गई। सीईओ के खिलाफ तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली में सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर गोमतीनगर ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मुकदमा एसीपी ब्रजभान सिंह के निर्देश पर दर्ज हुआ है। विश्वासखंड तीन निवासी सय्यद लरेब अहमद के मुताबिक वर्ष 2016 में उन्हें हीरा गोल्ड एक्जिम प्रालि कंपनी के बारे जानकारी हुई। सीईओ नौहेरा नन्ने साहब शेख से संपर्क हुआ। उन्होंने कंपनी की योजनाएं गोल्ड और हीरे में निवेश क...