अमरोहा, दिसम्बर 12 -- हीरा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक कपिल अग्रवाल को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क संस्था ने गुरुवार को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में आयोजित आईसीओएसए कान्क्लेव 2025 में सम्मानित किया। भविष्य उन्मुख शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें अवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देशभर के 20 से अधिक राज्यों से पहुंचे शिक्षाविद, नीति निर्माताओं, प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन, नवाचार, सीखने के परिणाम और भविष्य उन्मुख पहल के लिए कुल 85 विद्यालयों व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य भगवान सिंह समेत शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने विद्यालय प्रबंधन को बधाई देते हुए प्रगति की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...