धनबाद, सितम्बर 1 -- हीरापुर सब स्टेशन की बिजली बाधित कर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा धनबाद,कार्यालय संवाददाता शहर के हीरापुर व बेकारबांध, मनोरम नगर क्षेत्र में रह रहे लोगों को मंगलवार को चार घंटे बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। हीरापुर सबस्टेशन से निकाले गए सभी फीडर बिजली की बिजली बाधित कर क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इसे लेकर सब सबस्टेशन की बंद रखा जाएगा। विभाग के सहायक अभियंता ऋषि सागर श्रीवास्तव ने कहा कि मेंटेनेंस वर्क को लेकर सुबह साढ़े छह से साढ़े दस तक मेंटेनेंस वर्क जारी रहेगा। इससे ,पुलिस लाइन,झरनापाड़ा,भिस्तीपाड़ा,हरि मंदिर रोड,हटिया,ज्ञान मुखर्जी रोड,डीएस कॉलोनी,झारखंड मैदान,मास्टर पाड़ा,,आदर्श नगर,माडा कॉलोनी,प्रोफेसर कॉलोनी,एलसी रोड सहित अन्य जगहों पर बिजली नहीं रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...