धनबाद, जून 7 -- धनबाद टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने हीरापुर हिंदू मिशन पहुंचकर अनाथ बच्चों के बीच फल का वितरण किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। मिशन के बच्चों की मदद करने का आश्वासन दिया। मौके पर सोमनाथ चौधरी, कल्याण भट्टाचार्य, सुब्रतो झमपति, देबव्रतो झमपति, सुशोभन चक्रवर्ती, राणा चट्टराज, बबलू सरकार, मिंटू दास, सुजय नदी, लोपा मुद्बा, सोमा झमपति, रवि रंजन सिंह, दिनेश सिंह, प्रेम झमपति, राहुल मिश्र, रामकृष्ण दासगुप्ता, बसंत महतो, विवेक बॉस शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...