धनबाद, फरवरी 16 -- धनबाद धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर हरि मंदिर रोड में स्थित एक पान-गुटखा की दुकान में शुक्रवार की रात चोरी हो गई। चोर दुकान के गल्ले में रखे हजारों रुपए और नशे के कीमती सामान की चोरी कर ली। दुकान सुनील वर्णवाल की है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात वे दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। शनिवार की सुबह उन्हें जानकारी मिली कि दुकान का ताला तोड़ कर चोर ने गल्ला साफ कर दिया। मामले की शिकायत धनबाद थाना में की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...