धनबाद, सितम्बर 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता हीरापुर अभया सुंदरी गर्ल्स स्कूल के पास रविवार की देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। हीरापुर से शुरू हुई मारपीट धनबाद थाना तक पहुंच गई। थाना में भी दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई। माडा कॉलोनी निवासी दोनों पक्षों ने धनबाद थाना में दिए लिखित शिकायत में एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। माडा कॉलोनी निवासी संजय साव ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह रात साढ़े 11 बजे दवा खरीदने के लिए जा रहे थे। अभय सुंदरी स्कूल के पास मंटू साव और राहुल साव ने रॉड से हमला किया। हमले में पैर टूट गया। गुड्डू साव और तालू साव ने लाठी से पीटा। मंटू साव ने सोने की चेन छीन ली। आरोपियों ने पहले भी मेरे बेटे के साथ मारपीट की थी। दूसरे पक्ष से मंटू साव ने पुलिस को दिए शिकायत में आरोप लगाया कि वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा...