धनबाद, सितम्बर 6 -- धनबाद,कार्यालय संवाददाता शहर के हीरापुर व तेलीपाड़ा सब स्टेशन जोड़ा जाएगा। जोड़ने का काम जारी है। एक महीने में दोनों सब स्टेशन जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। काम पूरा होने के बाद किसी एक में खराबी आने पर दूसरे सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति की जाएगी। इससे लोगों को राहत मिलेगी।धैया सब स्टेशन में नेशनल ग्रिड (कांड्रा)व तेलीपड़ा सबस्टेशन में डीवीसी की बिजली आपूर्ति की जा रही है। शहर के सभी सब स्टेशन को जोड़ा जा रहा विभागीय अधिकारी का कहना है कि शहर के सभी सब स्टेशन को जोड़ा जाएगा। इसमें कई सब स्टेशन जोड़ दिए गए है। जो छूटा है उसे जोड़ा जाएगा। कई सब स्टेशन को जोड़ने का काम जारी है। आने वाले समय में शहर के सभी सब स्टेशन को जोड़ दिए जाएंगें। इससे किसी एक में खराबी आने पर दूसरे सब स्टेशन से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जाएगी। इससे ल...