धनबाद, सितम्बर 6 -- हीरापुर सब स्टेशन की बिजली बाधित कर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा धनबाद,कार्यालय संवाददाता लगातार दूसरे दिन रविवार को शहर के हीरापुर सब स्टेशन से आपूर्ति बिजली पूरी तरह से बाधित रहेगी। इससे भिस्तीपाड़ा,ज्ञान मुखर्जी रोड,हरि मंदिर रोड,हटिया,पुलिस लाइन,डीएस कॉलोनी,झारखंड मैदान,मास्टर पाड़ा,झरनापाड़ा,आदर्श नगर,माडा कॉलोनी,प्रोफेसर कॉलोनी,एलसी रोड,मनोरम नगर सहित अन्य जगहों पर बिजली नहीं रहेगी। हीरपुर सब डिवीजन के एसडीओ ऋषि सागर श्रीवास्तव का कहना है कि हीरापुर सबस्टेशन से निकाले गए सभी फीडर की बिजली बाधित कर क्षेत्र में मेंटेनेंस वर्क सुबह साढ़े छह से साढ़े दस की जाएगी। इसे लेकर सब सबस्टेशन की बिजली पूरी तरह से बंद रखा जा रहा है। क्षेत्र में शनिवार को भी मेंटेनेंस वर्क को लेकर कटौती की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...