धनबाद, जनवरी 10 -- धनबाद, वरीय संवाददाता जमाने की चलगत, बड़ी बेतुकी है, जिधर देखता हूं मैं, उधर सब दुखी है, घिर के दुखो में भी, मैं क्यों सुखी हूं, ये मैं जानता हूं या तू जानता है, ये मैं जानता हूं या तू जानता है.... कुछ ऐसे की भजनों की अमृतवर्षा में धनबाद के श्याम प्रेमी पूरी रात गोते लगाते रहे। मौका था हीरापुर अग्रसेन भवन के पास दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री श्याम गुंजन महोत्सव का। हीरापुर श्याम भक्त मंडल की ओर से आयोजित इस महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कड़ाके की ठंड में भी भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा की ज्योत जलाकर की गई। इसके बाद भजन संध्या की शुरुआत हुई। कोलकाता से पहुंचे सौरभ शर्मा ने अपने भजजों से झुमाया, वहीं राजस्थान की कैमिता राठौड़ ने तो कई बार भक्तों को भावुक कर दिय...