धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद, संवाददाता। दुर्गा पूजा की तरह काली पूजा का भी भव्य आयोजन किया जाएगा। जिलेभर में तैयारी शुरू कर दी गई है। हीरापुर के पार्क मार्केट स्थित चिल्ड्रेन पार्क में भी पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। चिल्ड्रेन पार्क में नारियल के छिलके से पंडाल बनाया जाएगा। भक्तों के स्वागत के लिए प्रवेश द्वार पर तितली और स्वान होंगे। पंडाल के अंदर और बाहर आकर्षक विद्युत-सज्जा की जाएगी। बंगाल के नदियापुर के कारीगर पंडाल बनाने में जुटे हैं। पंडाल की लागत करीब 12 लाख रुपए है। विद्युत सज्जा पर 1.70 लाख और प्रतिमा पर 60 हजार रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा शहर के पूजा पंडाल और मंदिरों में काली पूजा की तैयारी चल रही है। चिल्ड्रेन पार्क में वर्षों से चली आ रही पूजा के लिए बाहर से पंडितों को बुलाया जा रहा है। विकास सिंह चौधरी ने बताया कि रामगढ़ से ...