धनबाद, नवम्बर 10 -- धनबाद हीरापुर क्षेत्र में रविवार को छज्जा गिरने से बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन घायल बच्चे को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिना किसी से कुछ बताए शव लेकर वहां से चले गए। मृत बच्चे का नाम और पता की जानकारी भी अस्पताल में दर्द नहीं कराई गई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार परिजन आपस में बातचीत के दौरान बता रहे थे कि बच्चा जिला परिषद कार्यालय के पास खेल रहा था। तभी ऊपर से छज्जा टूट कर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि घटना की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...