धनबाद, अगस्त 18 -- धनबाद हीरापुर बिजली ऑफिस के पास तीन अगस्त को दोपहर एक बजे बेकारबांध निवासी 52 वर्षीय लाल मोहन प्रसाद सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। इलाज के दौरान 16 अगस्त की देर रात उनकी मौत हो गई। रविवार को इस मामले में धनबाद थाना में एफआईआर दर्ज की गई। मृतक के पुत्र गोपाल कृष्ण वर्मा ने मामले में शिकायत करते हुए वाहन संख्या जेएच10सीबी-4975 पर लापरवाही से वाहन चलाते हुए धक्का मारने का आरोप लगाया। गोपाल ने बताया कि दुर्घटना के बाद पिता को पहले एसएनएमएमसीएच ले गए, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया। 13 अगस्त को इलाज के बाद वापस लौट आए थे। इसी बीच 16 अगस्त की रात अचानक पिता की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...