धनबाद, अप्रैल 29 -- धनबाद हीरापुर चिल्ड्रेन पार्क में बालू बेचने पर नगर निगम ने पांच हजार रुपए का जुर्माना ठोंका है। नगर आयुक्त के निर्देश पर फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने जांच की तो पाया कि पार्क के अंदर बालू और गिट्टी रखकर उसे बेचा जा रहा है। निगम ने बालू जब्त कर उसे पार्क में ही बिछवा दिया। वहीं बालू बेचने वाले हरिलाल साव पर पांच हजार रुपए का जुर्माना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...