संभल, दिसम्बर 12 -- बबराला थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर गुन्नौर में बुधवार रात चोरों ने एक ही रात दो नहीं बल्कि तीन जगह वारदात को अंजाम देकर पूरे गांव में खौफ और दहशत का माहौल बना दिया। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पहली घटना में ललतेश पुत्र भौंदी सिंह के घेर में खड़े ट्रैक्टर की बैटरी चोर उड़ा ले गए। सुबह जब परिजन उठे तो ट्रैक्टर की बैटरी गायब मिलने पर हड़कंप मच गया। इसके बाद सामने आई वीरेश के घर चोरी की दूसरी घटना। चोर रात में परिजनों के बरामदे में सोने का फायदा उठाकर कमरे में नकब लगाकर बक्सा उठा ले गए। बक्से में रखे दो जोड़ी चांदी की पाजेब, सोने की बाली, एक मंगलसूत्र और 16 हजार रुपये नकद चोर ले उड़े। इसी रात तीसरी चोरी सं...