गोपालगंज, जुलाई 22 -- - पुराने विवाद को लेकर लाठी-डंडे से हमला कर किया जख्मी - पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की कर रही छानबीन गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के हीरापाकड़ गांव में मंगलवार को पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना दरवाजे के सामने तेज रफ्तार वाहन चलाने को लेकर हुई कहासुनी से शुरू हुई। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायलों में हीरापाकड़ गांव निवासी राज किशोर प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार और उपेंद्र कुमार सिंह के 23 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, बिट्टू कुमार और दूसरे पक्ष के बीच पहले भी शराब तस्करी के दौरान उनके दरवाजे से तेज रफ्तार वाहन निकालने को ...