हल्द्वानी, जून 29 -- हल्द्वानी। शहर के हीरानगर और बसानी फीडर से रविवार शाम दो घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाम 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक बिजली गुल रही, जिससे घरों में अंधेरा छा गया और कई जरूरी काम रुक गए। एसडीओ बीबी जोशी ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी, जिसे टीम ने समय रहते ठीक कर लिया। अचानक आई इस दिक्कत से स्थानीय लोगों को गर्मी और अंधेरे में परेशान रहना पड़ा। बिजली गुल होने के दौरान लोग मोबाइल टॉर्च और इन्वर्टर के सहारे काम चलाते नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...