गुमला, नवम्बर 5 -- रायडीह। बाबा भगवान राम ट्रस्ट सोगड़ा (जशपुर) और श्री सर्वेश्वरी समूह प्रार्थना गृह गुमला के संयुक्त तत्वावधान में नौ नवंबर को रायडीह प्रखंड अंतर्गत हीरादह धाम (रमजा) में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर पूर्वाह्न 10.30 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें बाहर से आए सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों की जांच करेंगे। चिकित्सकों की सलाह के अनुसार जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...