झांसी, जुलाई 3 -- झांसी, संवाददाता हीराकुण्ड एक्सप्रेस के एसी कोच में पत्नी संग सवार बेटिकट जीआरपी कर्मी द्वारा ऑन ड्यूटी डिप्टी सीटीआई के साथ अभद्रता व मारपीट प्रकरण में डिप्टी सीटीआई की शिकायत के बाद मण्डल रेल प्रशासन ने अफसरों की तीन सदस्सीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। पीआरओ मनोज कुमार सिंह कहते हैं कि जांच कमेटी की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी। हीराकुण्ड एक्सप्रेस में जबलपुर मण्डल के तैनात डिप्टी सीटीआई दिनेश कुमार ने आरोप लगाया है कि 30 जून को वह ड्यूटी कर रहे थे। कोच नम्बर बी-1 में टिकट चेक करते समय महिला यात्री से टिकट मांगा तो उसने कहा कि उसके पति के पास टिकट है। जब वह पति के पास पहुंचा तो उसने कहा कि जीआरपी स्टॉफ है। डिप्टी सीटीआई ने टिकट न होने पर आपत्ति जताई तो दोनों के बीच बहस होने लगी। इस पर जब उसने मोबाइल से रिकॉर्डिंग करन...