धनबाद, मई 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक शाखा में शनिवार को उत्साह के साथ मातृ दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य पूर्णिमा सिल, संगीता डोकानिया, बबीना चटर्जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बच्चों ने नदियों और मां गंगा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विशेष नृत्य-नाटक प्रस्तुत किया गया। बच्चों के गीत ब्यूटीफुल मदर्स ने सभी को मोहित किया। नृत्य प्रस्तुति जमे रहो ने आकर्षित किया। माताओं ने ट्यून इन कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाह-वाही लूटी। स्कूल की ओर से प्रतिभागियों, आयोजकों और विशेष रूप से माताओं का धन्यवाद किया गया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...