धनबाद, जून 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता हीरक ब्रांच धनबाद पब्लिक स्कूल के लिए गुरुवार का दिन खास रहा। स्कूल परिसर में नए सभागार का शिलान्यास किया गया। शिक्षा विकास ट्रस्ट चेयरमैन कैलाश प्रसाद अग्रवाल ने नए सभागार भवन का शिलान्यास किया। वैदिक विधि विधान से अनुष्ठान कराया गया। ट्रस्ट संरक्षक श्याम सुंदर चौधरी, सचिव अनिल डालमिया, विद्यालय प्रबंध समिति सचिव आलोक चैधरी, कोषाध्यक्ष संजय लोधा, प्राचार्य पूर्णिमा सिल, राजीव तुलस्यान, मनीष अग्रवाल, सुनील कुमार अग्रवाल, ओमप्रकाश कासट, मुकेश सोमानी, गोविंद गुटगुटिया, युगल किशोर राठी, नीता डालमिया, निशा तुलस्यान, अंजना अग्रवाल आदि ने नए भवन की नींव रखी। अनिल डालमिया ने कहा कि नए सभागार का निर्माण शिक्षा विकास ट्रस्ट की ओर से कराया जा रहा है। नया भवन पूरी तरह से कला संस्कृति और बौद्धिक विकास में सहयोगी...