गोरखपुर, अप्रैल 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का हीरक जयंती समारोह 30 अप्रैल को मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि इसमें शामिल होंगे। विश्वविद्यालय के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पूर्ण होने पर दीक्षा भवन में अपराह्न 4 बजे से समारोह का आयोजन किया गया है। भव्य आयोजन को लेकर मंगलवार की देर रात तक युद्ध स्तर पर तैयारियां चलती रहीं। कुलपति प्रो. पूनम टंडन समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। हीरक जयंती स्थापना दिवस के क्रम में मंगलवार को कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने पोस्टर का विमोचन किया। मीडिया सेल द्वारा तैयार इस पोस्टर में विश्वविद्यालय की 75 वषों की गौरवशाली विकास यात्रा को प्रदर्शित किया गया है। पोस्टर में विश्वविद्यालय के वैचारिक और ऐतिहासिक मूल्यों को...