एटा, अक्टूबर 1 -- हीमोरॉडम, फिस्टुला और फिशर के सर्जरी विभाग में प्रतिदिन चार से पांच मरीज आ रहे हैं। शनिवार और मंगलवार को इन बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सक डा. सत्यवीर शर्मा मरीजों को चिकित्सा को उपचार की परामर्श दे रहे हैं। परीक्षण में जिन मरीजों को ऑपरेशन की जरूरत होती है। उनके सर्जरी विभाग ओटी में ऑपरेशन किए जा रहे हैं। मंगलवार को सर्जरी ओपीडी में मौजूद डा. सत्यवीर शर्मा ने बताया कि मैदायुक्त खानपान से लोगों में हीमोरॉडम, फिस्टुला और फिशर के रोगी बढ़ रहे हैं। लोग आजकल पिंजा, बर्गर, चाऊमीन एवं अन्य चायनीज व्यंजन का अधिक सेवन कर रहे हैं। यह सभी मैंदा से बने हुए होते हैं। जिनका लगातार सेवन करने से लोगों में यह बीमारियां पनप रही है। उन्होंने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन 20 से 30 मरीज इन बीमारियों के आ रहे हैं। जांच के बाद इनमें से चार-पांच...