कुशीनगर, अप्रैल 17 -- पडरौना। गंगेश्वर त्रिपाठी आज विश्व हीमोफीलिया दिवस है। 17 अप्रैल को प्रति वर्ष मनाए जाने वाला यह दिवस इस बार 'सभी के लिए पहुंच: महिलाओं और लड़कियों को भी होता है रक्तस्राव के थीम के साथ मनाया जा रहा है। विश्व हीमोफीलिया दिवस उन लोगों की आवाज बनता है, जो खून बहने संबंधी दुर्लभ विकार से जूझ रहे हैं। इस दिवस विशेष का उद्देश्य है कि जानकारी फैलाना, मिथकों को तोड़ना और बेहतर इलाज तथा सहयोग की दिशा में एकजुट करना। यह एक ऐसी बीमारी है, जो मरीज के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। इससे पीड़ित मरीज को घाव हो जाने, चोट लग जाने या ऑपरेशन की जरूरत पड़ने पर खून का बहना रुकता ही नहीं है। इससे मरीज की जान पर बन आती है। वजह यह कि इस बीमारी की चपेट में आने वाले मरीज के शरीर में प्लाज्मा बनना पूरी तरह से बंद हो जाता है। सबसे चिंताजनक बात...