फरीदाबाद, मई 3 -- 80 मरीज हैं जिले में हीमोफीलिया से पीड़ित 10 से 12 हजार रुपये में आता है एक फैक्टर --------- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बीके अस्पताल सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के हीमोफीलिया के रोगियों को लगने वाले इंजेक्शन (फैक्टर) नहीं होने की वजह से परेशान होना पड़ रहा है। बीके अस्पताल में फैक्टर आठ लंबे समय से उपलब्ध नहीं है। स्मार्ट सिटी के 80 हीमोफीलिया के रोगी परेशान हो रहे हैं। मरीजों को फैक्टर लगाने के लिए दिल्ली जाना पड़ रहा है। हीमोफीलिया एक वंशानुगत बीमारी है और इस बीमारी से पीड़ित रोगियों को चोट लगने पर रक्त नहीं रुकता है। इन रोगियों में फैक्टर की कमी होने की वजह से रक्त रोकने वाला खून का थक्का नहीं जमता है। इसके चलते चोट लगने से कई बार जरूरत से ज्यादा रक्त बह जाता है। इस सूरत में रोगियों के जीवन को बचाने के लिए रक्त भी च...