अररिया, मई 9 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। थैलेसीमिया दिवस खून से जुड़ी एक अनुवांशिक बीमारी है जो शरीर में हीमोग्लोबीन के निर्माण की प्रक्रिया को प्रभावित करता है। इसके उपचार के प्रति अभी भी लोगों की पहुंच बेहद सीमित है। थैलेसीमिया आज भी जिले में बहुत सारे बच्चे व उनके अभिभावकों के लिये शारीरिक व भावनात्मक समस्या का कारण बना हुआ है। यह बच्चों से जुड़ी एक ऐसी बीमारी है। जिसके बारे में अभी भी लोगों को काफी कम जानकारी है। आम लोगों को रोग के कारण व इससे बचाव संबंधी उपायों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल आठ मई को विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व थैलेसीमिया दिवस का थीम थैलेसीमिया के लिए एकजुट हों, समुदायों को एकजुट करें, रोगियों को प्राथमिकता दें रखा गया है। मौके पर जिले में जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित किये गये...