नोएडा, दिसम्बर 25 -- नोएडा। बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर संस्थान में हीमोग्लोबिन डिसऑर्डर की जांच अगले साल से शुरू होने की संभावना है। शासन ने जांच शुरू करने की अनुमति दे दी है। अस्पताल को जल्द ही मशीन मिलेगी। बाल चिकित्सालय प्रबंधन जिला अस्पताल के मरीजों की जांच भी यहां कराएगा। इसके लिए जिला अस्पताल से एमओयू साइन करने की तैयारी चल रही है। जांच शुरू होने से गर्भवती महिलाओं की जांच कर गर्भस्थ्य शिशु की बीमारी की भी जानकारी हो पाएगी। सुविधा शुरू होने से मरीजों को रियायत दर पर जांच होगी। संस्थान के निदेशक डॉ. एके सिंह ने बताया कि हीमोग्लोबिन डिसऑर्डर की जांच के लिए मशीन जल्द ही मिलने की संभावना है। मशीन मिलते ही जांच और इलाज शुरू कर दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...