वरिष्ठ संवाददाता, मई 19 -- उत्तर प्रदेश का दक्षिणी हिस्सा हीट स्पॉट बन गया है। पूरे प्रदेश में आंधी-पानी की जितनी गतिविधियां हुईं उसका एक प्रतिशत क्षेत्र के जनपदों में नहीं हुआ। येलो अलर्ट के बावजूद सोमवार को कानपुर में उमस भरी गर्मी रही। कम तापमान के बावजूद हीट इंडेक्स अधिक होने से लोगों को पसीने वाली गर्मी ने हलकान कर दिया। अप्रैल से लेकर अब तक प्रदेश में मौसम अनिश्चित बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभों और परिसंचरण के कारण प्रदेश के किसी न किसी हिस्से में आंधी, पानी, ओलावृष्टि व वज्रपात आदि की गतिविधियां होती रही हैं। पर दक्षिणी क्षेत्र बांदा, झांसी, कानपुर आदि में इसकी गतिविधियां सीमित रही हैं। विशेषकर कानपुर में प्री मानसून की बारिश अब तक नाममात्र ही हुई है।हीट स्पॉट के कारण क्षेत्र से रूठे बादल मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषण व अन्य...