गोरखपुर, अप्रैल 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शिवपुर के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो छात्राएं बुधवार को गर्मी के कारण बेहोश हो गईं। उन्हें तत्काल देवरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। इसी तरह बेलघाट ब्लॉक के झीनखिनी प्राथमिक विद्यालय में भी दो छात्राएं हीट स्ट्रोक का शिकार हुईं। उन्हें भी काफी देर तक स्कूल में ही प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में अभिभावकों को बुलाकर घर भेजा गया। जानकारी के मुताबिक खोराबार ब्लॉक के कठउर प्राथमिक विद्यालय में पिछले 10 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। फरवरी में लगाए गए स्मार्ट मीटर के बाद से 16 मार्च को अचानक बिजली कट गई और अब तक बहाल नहीं हुई। इससे बच्चों को भीषण गर्मी में बिना पंखे और पानी के पढ़ाई करनी पड़ रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने मुख्य...