कौशाम्बी, अप्रैल 28 -- भीषण गर्मी के दौरान हीट स्ट्रोक से गोवंशों की मौत हुई तो संबंधित की खैर नहीं है। इसे लेकर डीएम ने सीवीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि गोशालाओं को कवर्ड करने के लिए समुचित इंतजाम कराएं। डीएम के निर्देश पर सीवीओ ने मातहतों के जरिये जिले की 79 गोशालाओं को लू से बचाव के लिए कवर्ड कराना शुरू कर दिया है। जिले में पांच दिनों से पारा 42 डिग्री के ऊपर पहुंच रहा है। तीन दिन तक 44 डिग्री के आसपास रहा। इस दौरान समूचा जिला भीषण तपिश व लू की जद में रहा। इसे देखते हुए डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जिले की 79 गोशालाओं में आश्रित गोवंशों को हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए सीवीओ डॉ. अशोक कुमार को सख्त निर्देश दिया था। हिदायत दिया कि किसी भी गौशाला में हीट स्ट्रोक से गोवंश के मौत की खबर मिली तो सम्बंधित की खैर नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने गर्मी के...