अररिया, अप्रैल 8 -- सरकारी अस्पतालों में सुरक्षित होगा बेड, आवश्यक दवाएं रहेगी मौजूद बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष तैयारी का दिया निर्देश अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में लगातार तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव और बढ़ती गर्मी के बीच हीट वेब और हीट स्ट्रोक से निबटने की तैयारी तेज हो गयी है। ऐसे तो सदर अस्पताल में पूर्व से ही इसको लेकर स्पेशल वार्ड बना हुआ है। दस बेड सुरक्षित हैं और आवश्यक दवाओं के साथ स्वास्थ्यकर्मी भी प्रतिनियुक्त हैं लेकिन अब अनुमंडलीय, रेफरल, सीएचसी, पीएचसी समेत दूसरे अस्पतालों में इससे निबटने की तैयारी की जाएगी। इसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने पहल शुरू कर दी है। सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर अस्पतालों में विशेष इंतेजाम करने का निर्देश दिया है। अस्पतालों में पर्या...