मुरादाबाद, जून 11 -- जबरदस्त तपिश भरी गर्मी में हीट स्ट्रोक यानि लू लगने से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने के अंदेशे को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में विशेष इंतजाम कर लिए जाने के दावे किए जा रहे हैं। मंडल स्तरीय जिला अस्पताल के वार्डों में हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों के शरीर पर लगाने के लिए आइसपैक की विशेष व्यवस्था की गई है। जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ.संगीता गुप्ता ने बताया कि आइसपैक का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराया गया है ताकि हीट स्ट्रोक के लक्षण वाले मरीज भर्ती होने पर विशेष प्राथमिकता के साथ उनके शरीर पर आइसपैक लगाना सुनिश्चित किया जा सके। आइसपैक के साथ ही मरीजों के माथे व शरीर पर ठंडी पट्टी रखने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था भी कराई गई है। सभी वार्डों में विशेष प्राथमिकता के साथ फ्रिज में पानी की बोतलें रखवा दी गई हैं। वहीं जनपद के प्रमु...