गया, मई 10 -- जिले में लगभग 14 दिनों तक मौसम नम रहने के बाद फिर गर्मी बढ़ने लगी है। ऐसे में हीट स्ट्रोक और चमकी बुखार के मरीज आते हैं। इससे निपटने के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में क्या तैयारी है इसका शनिवार को जायजा डीएम ने लिया। इस दौरान डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने डॉक्टर, नर्स व अन्य कर्मी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य पदाधिकारियों के साथ हीट स्ट्रोक व चमकी बुखार के इलाज से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान जरूरी दवा की उपलब्धता, वार्ड में पर्याप्त बेड की उपलब्धता व मरीजों के आवागमन के लिए एसी एंबुलेंस सुनिश्चित करने सहित दवाइयों के रखरखाव आदि की जांच की। इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. राजाराम प्रसाद, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, डीपीएम नीलेश कुमार और दोनों वार्ड के नोडल पर्सन तथा अन्य स...