गंगापार, मई 13 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में तेज़ गर्मी और हीट वेव के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शंकरगढ़ सीएचसी ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। अधीक्षक डॉ.अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि बढ़ते तापमान के चलते अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द जैसे लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। डॉ. सिंह ने बताया कि हीट वेव की स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल में आइस पैक्स, आईवी फ्लूड, ओ.आर.एस., थर्मामीटर, कोल्ड रूम जैसी सुविधाएं और ज़रूरी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। अस्पताल स्टाफ को हीट स्ट्रोक के लक्षण पहचानने और तत्काल उपचार देने के लिए प्रशिक्षित भी किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...