संतकबीरनगर, अप्रैल 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कड़ाके धूप के बीच नदियों के किनारे की आबादी को हीट स्ट्रोक का खतरा अधिक बढ़ गया है। रेतीली हवाओं की वजह से वजह से तापमान और गर्म हो जाता है। दूसरे ओर आर्द्रता अधिक होने के कारण शरीर से पसीना भी तेजी से निकलता है। यही वजह है कि लू का सबसे अधिक खतरा नदी के किनारे को लोगों को होता है। धनघटा और मेहदावल दोनों तहसील में नदियों का विशाल क्षेत्र है। अब ऐसे में इन क्षेत्रों में विशेष एहतियात बरती जा रही है। गर्मी में लू लगने का खतरा बढ़ जाता है। तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है। पिछले चार दिनों से तापमान 41से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच ठहरा हुआ है। नदियों की तलहटी में तरबूज और खरबजू की खेती होती है। आसपास के गांव के लोग खेतों में काम के लिए चले जाते हैं। नदी की तलहटी में ते...