साहिबगंज, मई 12 -- साहिबगंज। भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से सभी परेशान हैं। दिनभर हीट वेव चलने से सुबह दस बजे के बाद यहां की प्रमुख सड़कों पर सन्नाटा पसर गया । घरों में लगे पंखे से भी थोड़ा गर्म हवा निकल रही है। थोड़ी देर के लिए भी बिजली गुल हो रही है तो शरीर से पसीना निकलने लगता है। रविवार को अधिकतम 39.4 व न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। कभी पछुआ हवा तो कभी पुरवईया हवा चलने से परेशानी हो रही है। हालांकि पछुआ हवा से लोगों को थोड़ी राहत तो मिली , लेकिन तेज धूप से लोगों का जीना मुहाल है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को तेज हवा व गर्जन के साथ बूंदाबांदी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जिला में अभी 14 मई तक भीषण गर्मी व हीट वेव का कहर बरपेगा। मौसम विभाग का अनुमान है की इस बार साउथ-वेस्ट मॉनसून 27 मई त...