कानपुर, जून 15 -- कानपुर। आठ दिन बाद रविवार को हीट वेव से राहत तो मिल गई लेकिन आंधी-बारिश से शहर वंचित रहा। सुबह बदली के बाद तेज हवाएं चलीं, जिसने गर्मी से फौरी तौर पर राहत दे दी। दिन और रात के तापमान में करीब 05-05 डिग्री की कमी आ गई। मौसम विभाग का कहना है कि 21 जून तक आंधी-पानी की संभावना बनी रहेगी। उमस भरी गर्मी जारी रहेगी। सात जून से लगातार अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर चल रहा था। अप्रैल से जून के बीच यह पहला मौका था जब लगातार हीट वेव चली। खास बात यह भी रही कि इस दौरान पूर्वी हवाएं चलती रहीं, जिससे उमस बढ़ गई। हीट इंडेक्स 64 तक पहुंच गया जो रेड जोन में आता है। रविवार को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिल गई। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की ओर से आ रही लगातार नमी के चलते बादल बनने लगे। सुबह घने बादल होने के कारण करीब 10-11 बजे तक धूप से राह...